भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे भयावह बाढ़ का सामना कर रहे केरलवासियों की मदद के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मदद की पेशकश की है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की पेशावर जल्मी टीम के मालिक जावेद अफरीदी की और से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए गए है।
जावेद अफरीदी ने कहा है कि, ‘इंसानियत के नाते हम केरल के लोगों की मदद करना चाहते हैं और उन्हें समर्थन देना चाहते हैं। बाढ़ ने केरल में जो कहर ढाया है उससे हम बहुत उदास हैं और इसीलिए जल्मी फाउंडेशन की तरफ से हम जितनी मदद कर सकते हैं, वो हम करना चाहेंगे। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं (बाढ़ पीड़ित) और इस जरूरत के क्षण में हम उनके साथ खड़े हैं।’
There is a fresh new air in Pakistan but we are hearing some sad news from #Kerala, India. Millions have been displaced by floods and from @PeshawarZalmi and @FoundationZalmi we will like to donate 5000 tents and basic medical supplies for #KeralaFloods . pic.twitter.com/TfWVOg0pnK
— Javed Afridi (@JAfridi10) August 21, 2018
उन्होने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान में नई ताजा हवा है लेकिन हमें भारत में केरल से कुछ बुरी खबरें मिल रही हैं। हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं इसलिए पेशावर जल्मी और फाउंडेशन जल्मी की तरफ से हम 5000 टेंट और मेडिकल से संबंधित जरूरी चीजें देना चाहते हैं।’
Deeply saddened by the devastating floods in #Kerala #India. The @SAFoundationN shares your pain & stands with our brothers and sister in need. May Allah ease your sufferings & you find quick relief. #KeralaFloods #SAF #HopeNotOut for Humanity.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 20, 2018
इससे पहले शाहिद अफरीदी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक ट्वीट करते लिखा- केरल, भारत में आई प्रलयकारी बाढ़ से बेहद दुखी हूं। शाहिद अफरीदी फाउंडेशन आपके दुख और तकलीफ में आपके साथ खड़ी है। खुदा आपके इन दुखों में आपके साथ है, इंशा अल्लाह जल्द ही आपको इससे राहत मिलेगी। मानवता के लिए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन भी आपके साथ है।
बता दें कि केरल में बारिश व बाढ़ की विभीषिका में अब तक 417 लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के अनुसार, सैकड़ों लोग राहत शिविरों से घरों को लौट रहे हैं, फिर भी अभी 8.69 लाख लोग 2,787 राहत शिविरों में हैं।