आंतकी ओसामा बिन लादेन का साक्षात्कार ले चुके पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने भारत के मुस्लिमों के हालातों पर ‘कैपिटल टॉक’ नाम का प्रोग्राम करते हुए कहा कि भारत में मुसलमान महफूज नहीं है. मीर के इस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में मीर कह रहे कि भारत में मुसलमानों का जीना ‘मुहाल’ है. उन्होंने इसके लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम इमाम पर हुए हमले का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि इस्लामिक संस्कृति के कपड़े पहनने पर मुस्लिमों को नफरत का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने पत्रकार कुलदीय नय्यर के एक लेख का भी हवाला दिया और कहा कि भारत में मुस्लिम अब महफूज नहीं हैं. उन्होंने अलजजीरा की उस रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमे राजसमंद में मुहम्मद अफ्जरुल को जिंदा जला दिया गया था.
Muslims are no more safe in India but we must provide full protection to Non-Muslims in Pakistan and become an example of tolerance pic.twitter.com/lWYz3wFlFV
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) January 9, 2018
उन्होंने अपने कार्यक्रम का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, मुसलमान भारत में सुरक्षित नहीं है. लेकिन हम पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों को पूरी सुरक्षा दे रहे है. जो सहिष्णुता का बड़ा उदाहरण है.