पाकिस्तान में बुधवार को दो बहनों ने एक साथ बोइंग 777 विमान को उड़ाकर इतिहास रच दिया है. ये दोनों बहने पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए के लिए पायलट के तौर पर काम कर रही हैं.
पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने जानकारी दी कि मरियम मसूद और इरम मसूद जिन्होंने अब तक अलग-अलग कई एयरक्राफ्ट को उड़ाया है लेकिन अब दोनों ने एक साथ एक ही एयरक्राफ्ट को उड़ाने का इतिहास बनाया है। गिलानी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘बोइंग 777 को एक साथ उड़ाकर पायलट बहनों ने पीआईए के लिए इतिहास रच दिया है.’ बताया कि ऐसा कोई ज्ञात रिकॉर्ड नहीं है, जिसमें कि दो सगी बहनों ने एक ही वजन श्रेणी का विमान एक साथ उड़ाया हो. ईरूम को हाल ही में पदोन्नति के बाद बोइंग 777 उड़ाने की मंजूरी मिली थी, जिसके चलते बहनों के कॉकपिट में साथ आने का संयोग बन पाया.
Pilot sisters make history for PIA by flying @Boeing 777 concurrently. pic.twitter.com/j68LSQDZ9R
— Danyal Gilani (@DanyalGilani) August 30, 2016