पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का लापता विमान PK-661 बुधवार को एबटाबाद के पास पटोला गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमे मशहूर पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद समेत 48 लोगों की मौत हो गई.
पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने आज तक को बताया कि विमान में मशहूर पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद समेत 40 यात्री सवार थे और 4-5 क्रू मेंबर्स थे. पीटीआई के मुताबिक, तीन विदेशियों समेत विमान में सवार सभी 48 लोग इस हादसे में मारे गए.
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ के अनुसार प्लेन में सवार किसी भी शख्स की जान नहीं बची है. इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में विमानन सचिव इरफान इलाही ने पुष्टि की है कि एटीआर-42 विमान में इंजन संबंधी दिक्कत आई थी. उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन हम जानते हैं कि विमान के इंजन में दिक्कत आई थी.’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्लेन क्रैश और यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश दुखी है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं.