इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत से कहा कि वह पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस (पीआईए) के दफ्तरों को उचित सुरक्षा प्रदान करे तथा नई दिल्ली में पीआईए के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान उच्चायोग ने तत्काल इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया और उनसे नई दिल्ली एवं मुंबई स्थित पीआईए कार्यालयों को उचित सुरक्षा प्रदान करने तथा शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।’
बयान में कहा गया है, ‘हमें भारत सरकार ने भरोसा दिलाया है कि भारत में पीआईए कार्यालयों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।’ दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के चार कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में पीआईए कार्यालय में रखे फर्नीचर एवं कम्प्यूटर तोड़ दिए। साभार: zeenews