भारत के साथ रिश्तों में हिन्दू चरमपंथी संगठन सबसे बड़ी बाधा

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हिंदू चरमपंथी संगठन’ भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य होने की राह में सबसे बड़े अवरोधक हैं.

पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा कि हमारे ख्याल में पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों को सामान्य करने में सबसे बड़ी बाधा आरएसएस,  अभिनव भारत और शिवसेना जैसे हिंदू उग्रवादी संगठन और उनके भारत सरकार से संबंध और उस पर प्रभाव है.

पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने भारतीय विदेश मंत्री  द्वारा भारत-पाक संबंधों के बारे में बयान पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा है कि अगर वे इस्लामाबाद के साथ बेहतर रिश्ते बनाने के लिए गंभीर हैं तो उन्हें पहेलियां नहीं बुझानी चाहिए बल्कि साफ तौर पर बताना चाहिए कि कौन सी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते कायम हों.

विज्ञापन