इजरायल की धमकियों के जवाब में लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने कहा है कि उनका देश ज़ायोनी शासन के हर प्रकार के हमले का मुंह तोड़ उत्तर देने को तैयार है.
कुवैत के अर्राय न्यूज़ पेपर से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि ज़ायोनी शासन ने लेबनान पर हमला किया तो सारे लेबनानी देश की रक्षा के लिए तैयार हैं.
औन ने कहा कि इजरायल को पता है कि लेबनान से युद्ध करके उसे कुछ हाथ नहीं लगेगा, कहा कि देश ने अपनी राष्ट्रीय एकता को प्राप्त कर लिया और इस एकता के परिणामों मे से एक यह है कि सारे लेबनानी अपने देश पर हमले के विरोधी हैं.
हिज़्बुल्लाह को लेकर उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह से डरना बेकार की बात है और कभी एेसा नहीं हुआ कि विदेशी पर्यटकों को देश में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना हुआ हो.
सीरिया के विभाजन की मांग पर उन्होंने कहा, आतंकवादी गुट दाइश (आईएसआईएस) के विरुद्ध सीरिया और इराक़ी सेनाओं की सफलता ने विभाजन के सपने को तोड़ दिया.