नीदरलैंड की संसद के निचले सदन में बुर्का और नकाब पहनने से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें मुस्लिम महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई. हालांकि, इस प्रस्ताव को कानून बनने में अभी सीनेट की मंजूरी आवश्यकता है.
नए बनने वाले इस कानून के मुताबिक उन सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनना प्रतिबंधित होगा जहां सुरक्षा की दृष्टि से पहचान बताना आवश्यक होता है. इन सार्वजनिक स्थानों में सरकारी इमारतें, सार्वजनिक परिवहन, स्कूल और अस्पताल शामिल हैं.
यदि यह कानून लागू हो जाता है तो नीदरलैंड मुस्लिम महिलाओं के पहनावे पर प्रतिबंध लगाने वाले यूरोपीय देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. 4 फ़ीसदी मुस्लिम आबादी वाले इस देश में महिलाए बुर्के और नकाब का कम ही इस्तेमाल करती हैं.
गौरतलब रहें कि फ़्रांस, स्विजरलैंड सहित कई यूरोपीय देशों में मुस्लिम महिलाओं के नकाब और हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई हैं.