तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश में अमेरिका का हाथ नहीं : ओबामा

तुर्की में तख्तापलट की विफल कोशिश में अमेरिका की बुमिका को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंकार कर दिया हैं.

ओबामा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एरदोगन को इस सप्ताह की शुरूआत में ही फोन पर बता दिया था कि अमेरिका के पास इस विफल तख्तापलट की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने आगे कहा, तुर्की में हुए तख्तापलट के विफल प्रयास में किसी भी प्रकार से अमेरिका के शामिल होने की रिपोर्ट पूरी तरह गलत है.

ओबामा ने तुर्की द्वारा फतुल्लाह गुलन के प्रत्यर्पण की मांग पर कहा कि उनके देश में रह रहे विद्रोह की साजिश रचने वाले गुलन का प्रत्यार्पण सामान्य प्रक्रिया से होगा।

विज्ञापन