लंदन। भारतीय मूल की 45 वर्षीय नुसरत गनी इतिहास रचते हुए ब्रिटेन की पहली मुस्लिम मंत्री बनी है. साथ ही उन्होंने युनाइटेड किंगडम (UK) की संसद को संबोधित कर भी इतिहास रचा है.
कश्मीर में जन्मी गनी ने जूनियर परिवहन मंत्री के तौर पर हाउस ऑफ कॉमन को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथियों ने तालियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने पहले संबोधन के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, ‘ब्रिटेन सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में मेरा डेब्यू हो गया है.
Made my debut as @transportgovuk Minister and made a bit of history as the first female Muslim Minister to speak from the House of Commons dispatch box. Supported by wonderful colleagues Chris Grayling, @JoJohnsonUK & @Jesse_Norman @Conservatives pic.twitter.com/CwkDIPY5xX
— Nusrat Ghani (@Nus_Ghani) January 18, 2018
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, इतिहास रचते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स डिस्पैच बॉक्स में बोलने वाली पहली महिला मुस्लिम मंत्री भी बन गई हूं. गनी ने अपने बयान में कहा, ‘रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का मौका है. मेरी मंत्री के रूप में कर्तव्यों के अलावा, वेल्डन के लिए मेरी मजबूत आवाज जारी रहेगी और अपने इलाके के लिए हमेशा काम करती रहूंगी.
PM – Delighted to see Nusrat Ghani take her place as the first female Muslim minister to speak at the despatch box in the House of Commons. https://t.co/4v4IwGR2h1
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) January 19, 2018
उससे पहले गनी ने कई चैरिटी की और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए भी काम किया. गनी ने ऐज यूके और ब्रेस्ट कैंसर के लिए चैरिटी भी की है. गनी 2015 से कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से वेल्डेन से सांसद नियुक्त हुईं.