अब तुर्की में महिला पुलिसकर्मीयों की यूनिफार्म का हिस्सा होगा हिजाब

स्कॉटलैंड, कनाडा और अब तुर्की में हिजाब महिला पुलिसकर्मीयों की यूनिफार्म का हिस्सा बन रहा हैं. तुर्की ने महिला पुलिसकर्मियों को सिर पर इस्लामिक स्कार्फ बांधकर ड्यूटी करने की अनुमति प्रदान की हैं.

तुर्की सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि महिला पुलिसकर्मी इस स्कार्फ (हिजाब) से अपने सिर को पूरी तरह ढक सकेंगी, इसका रंग भी उनकी वर्दी जैसा ही होगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया हैं.

2010 में तुर्की ने यूनिवर्सिटी कैंपसों में छात्राओं के हेडस्कार्फ पहनने पर लगे बैन को हटा लिया था और 2013 में राजकीय संस्थानों में महिलाओं को हेडस्कार्फ पहनने की अनुमति दी थी. इसके अलावा 2014 में हाईस्कूल की छात्राओं के लिए यह छूट दी गई थी.

विज्ञापन