10 साल से इजराइल की अवेध नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी में अब इजराइल ने डाक सेवा को प्रतिबंधित कर दिया हैं. इजराइल ने दावा किया कि इस सेवा को ग़ज़्ज़ा में प्रतिबंधित चीज़े भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
हआरेत्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राइल की गतिविधियों को समन्वित करने वाले युआव मोर्दख़ाय ने कहा, “प्रतिबंधित चीज़ें भेजने की अनेक कोशिशों के मद्देनज़र” तेल अबिब यह सेवा रोक रहा है.
इसरायली शासन फ़िलिस्तीन की आजादी के आंदोलन चलाने वालें हमास को आतंकवादी संगठन कहता है जो ग़ज़्ज़ा का प्रशासन संभालने के साथ साथ इस इलाक़े को इस्राइली हमले से बचाता है.
इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा की 2007 से बहुत कड़ी नाकाबंदी कर रखी है जिससे इस क्षेत्र में लोगों का जीवन स्तर बहुत गिर गया है और बेरोज़गारी व निर्धनता फैली हुयी है
विज्ञापन