सउदी अरब सरकार ने इस्लामिक साल की शुरुआत के साथ सदियों पुरानी परपरा तोड़ते हुए इस्लामिक कैलेंडर यानि हिजरी कैलेंडर को छोड़ अंग्रेजी कैलेंडर को अपना लिया हैं.
सरकार में ये फैसला कर्माचारियों को हिजरी कैलेंडर की बजाय ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से सैलेरी देने के लिए किया हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सरकार अपने खर्च कम करना चाहती है.
दरअसल हिजरी कैलेंडर चांद के हिसाब से दिन तय करता है जिससे ग्रेगोरियन कैलेंडर की तुलना में साल के दिन कम हो जाते हैं. ऐसे में सउदी अरब के कर्मचारियों को ज्यादा छुट्टी मिलती हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सऊदी हुकूमत ने ये फैसला किया ताकि सरकारी खजाने पर खर्च को कम किया जा सकें.
विज्ञापन