
खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ सीरिया में लड़ी जा रही अमेरिका की और से जंग पर सवाल उठाते हुए तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा है कि उन्हें अमेरिका पर कोई भरोसा नहीं है.
अर्दोग़ान ने मंगलवार को तुर्क संसद में सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलप्मंट पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “अगर अमरीका यह कहे कि वह दाइश (आईएसआईएस) के ख़िलाफ़ लड़ाई में 5000 ट्रक्स और 2000 कार्गो प्लेन भेज रहा है तो हमें इस पर यक़ीन न होगा.
उन्होंने अमरीका से सीरिया के मम्बिज क़स्बे से अपने सैनिक निकालने की मांग दोहराते हुए कहा कि वाशिंग्टन सीरिया में तुर्की, ईरान और संभवतः रूस के ख़िलाफ़ चाल चल रहा है.
ध्यान रहे इस समय उत्तरी सीरिया में अमरीका के 2000 के क़रीब सैनिक मौजूद हैं जो कथित सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज़ एसडीएफ़ की मदद कर रहे हैं. एसडीएफ़ उत्तरी और पूर्वी सीरिया में मिलिशियाओं का गठजोड़ है जिसमें कुर्द पीपल्ज़ प्रोटेक्शन यूनिट वाईपीजी का प्रभुत्व है.
हालांकि तुर्की की मांग पर अमरीका ने कहा है कि मम्बिज क़स्बे के निकट तैनात अपने सैनिकों को वहां से निकालने की उसकी कोई योजना नहीं है.