UAE के अजमान मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुई जलकर खाक

अजमान। संयुक्त अरब अमीरात ( United Arab Emirates ) के फलों और सब्जियों के सबसे बड़े बाजार अजमान बाजार ( Ajman Market Fire ) में बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई। दमकल की करीब 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह आग इंडस्ट्रियल एरिया ( Fire In Industrial Area ) में लगी है। दमकलकर्मियों ने इलाका खाली कराके पानी और फोम डालना शुरू कर दिया है। यह आग कई दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी है। कम से कम 4 केंद्रों के सिविल डिफेंस ऑफिसर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं।

आग इतनी जबरदस्त है कि उसकी लपटें आसमान को छू रही हैं और धुएं का काला बादल आसमान में छा गया है। वहीं, द नैशनल UAE के मुताबिक घटना के बाद पूरे इलाके में धुआं फैलने के कारण पास के अस्पताल को खाली करा लिया गया है।

अभी यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आग कैसे लगी लेकिन माना जा रहा है कि एक ईरानी मंडी से शुरू हुई आग, पूरे बाजार में फैल गई। हालांकि, कोरोना वायरस की महामारी के चलते इलाका खाली था। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि ज्यादा लोगों की जान को खतरा नहीं होगा।

विज्ञापन