‘सऊदी अरब, क़तर और तुर्की नहीं हैं इस्लामिक मुल्क, कर रहे हैं इस्लाम को बदनाम’

दमिश्क़ के बाबुस्सग़ीर क्षेत्र में शनिवार को हुए आतंकी विस्फोटों के लिए  सीरिया ने सऊदी अरब, क़तर और तुर्की को जिम्मेदार ठहराया हैं.

सीरिया के वक़्फ़ मंत्री मुहम्मद अब्दुस्सत्तार ने कहा कि सऊदी अरब, क़तर और तुर्की, सीरिया में लोगों का जनसंहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब, क़तर और तुर्की अपने विचार निर्यात करके संसार के लोगों की हत्या कर रहे हैं, ये देश, इस्लाम धर्म की छवि बिगाड़ कर, इस्लाम के नाम पर अपने अपराधों का औचित्य पेश करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आतंकी, अल्लाह का नाम लेकर इस प्रकार के जघन्य अपराध कर रहे हैं जबकि इस्लाम की सच्चाई कुछ और है, उन्होंने कहा कि वहाबियत का भ्रष्ट मत, जिसका सरग़ना सऊदी अरब है और तुर्की व क़तर उसके पीछे पीछे चल रहे हैं, वास्तव में इस्लाम से द्वेष रखता है.

हम्मद अब्दुस्सत्तार ने कहा कि आतंकी अपने आपको मुसलमान कहते हैं जबकि इस्लाम ने एक निर्दोष की हत्या को सभी लोगों की हत्या के समान बताया है. गौरतलब रहें कि शनिवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के बाबुस्सग़ीर क्षेत्र में दो आतंकी विस्फोटों हुए थे, जिनमें 46 लोग शहीद और 120 घायल हो गए थे.

विज्ञापन