पाक पीएम नवाज शरीफ ने LOC के पास हुए भारतीय हमलों की निंदा की

naw

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने LOC के करीब भारत द्वारा किये गए हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं.

‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार शरीफ ने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान की शांतिपूर्ण पड़ोस की इच्छा को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले हर ‘‘नापाक मंसूबे’’ को नाकाम कर सकता है.

नवाज शरीफ ने कहा है, ‘देश की सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के शैतानी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.’ नवाज शरीफ ने कहा है ‘हमारी अमन की ख्वाहिश को कमरोजी न समझा जाए. हमारी फौज सरहद की सुरक्षा पूरी ताकत रखता है. भारतीय फौज का मुकाबला करने और वतन की सुरक्षा करने के लिए तैयार है.’

शरीफ ने हमले में मारे गए दो लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों  द्वारा की गई कारवाई को उकसावे की कारवाई करार दिया.

विज्ञापन