‘कश्मीर और बलूचिस्तान के मसले पर मोदी-शरीफ कर रहे हैं सिर्फ लाशों पर राजनीति’

balu

बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल ने कश्मीर और बलूचिस्तान के मुद्दें पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ पर राजनीति करने का आरोप लगाया हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलूचिस्तान मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उसी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं.

बलूचिस्तान नैशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) के नेता अख्तर ने आगे कहा, ‘मोदी का बलूचिस्तान में कोई हित नहीं और न ही यहां के लोगों से उनका कोई सरोकार है. इसी तरह पाकिस्तानी पीएम शरीफ का भी कोई हित कश्मीर या वहां की आवाम से नहीं है. दोनों नेता सिर्फ लाशों पर राजनीति कर रहे हैं.’

गौरतलब रहें कि पाक पीएम नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर हिंसा का मुद्दा उठाएं जाने के बाद पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बलूचिस्तान में पाक के कथित मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया था.

विज्ञापन