पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर कहा कि अमेरिका ‘अब वैश्विक शक्ति नहीं है’ और यदि कश्मीर एवं भारत के संबंध में उनके देश के विचारों को तवज्जो नहीं दी जाती है तो वह चीन और रूस का रुख करेगा.
कश्मीर मुद्दे पर शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन सैयद ने अलांटिक काउंसिल’ में कहा, अमेरिका अब वैश्विक शक्ति नहीं है… वह घटती हुई शक्ति है… उसके बारे में भूल जाओ…”
वहीँ शाजरा मंसब न कहा कि कश्मीर में मौजूदा हालात और घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की ओर वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के पाकिस्तानी प्रयासों के तहत इस समय अमेरिका में हैं.
सैयद ने अमेरिका से कहा कि यदि कश्मीर और भारत के संबंध में पाकिस्तान के विचारों को तवज्जो नहीं दी जाती, तो वह चीन और रूस का रुख करेगा.
विज्ञापन