उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में 6 गाड़ियों के एक-दूसरे से टकराए जाने के कारण भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमे करीब 17 लोगों की हुई मौत हो गई. इसके अलावा करीब 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बीजिंग-कनमिंग एक्सप्रेसवे पर सोमवार को बारिश और बर्फबारी के कारण हुए इस हादसे में गाडिया एक दुसरे से टकराते हुए एक के ऊपर एक चढ़ गई.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पुलिस, दमकलकर्मी, चिकित्सक और अन्य अधिकारी राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं. दुर्घटना में शामिल ज्यादातर वाहन बड़े ट्रक हैं.
चीन में यातायात दुर्घटना आम बात है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2013 में देश की सड़कों पर 260,000 लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर चीन सरकार ने हाल ही में ट्रकों की ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.
विज्ञापन