
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के पोते मंडला मंडेला ने एक मुस्लिम लड़की से निकाह किया हैं. याद रहे कि मंडेला ने पिछले साल ही इस्लाम धर्म अपनाया था.
उन्होंने पिछले सप्ताह ही केपटाउन की एक मस्जिद में राबिया नाम की मुस्लिम लड़की से निकाह किया हैं. यह उनकी चोथी शादी हैं. उनका निकाह शेख इब्राहिम गैब्रिएल्स ने पढ़ाया. उन्हें अपने दादा नेल्सन मंडेला की विरासत के रूप में AbaThembu कबीले की प्रमुखता मिली हैं.
पिछले रविवार को निकाह के बाद उन्होंने कहा कि वह राबिया क्लार्क से निकाह करके खुद को सम्मानित एवं आनंदित महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने राबिया के माता-पिता और उनके परिवार का शुक्रिया अदा किया.
वहीँ दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के प्रांतीय अध्यक्ष मवेलो नॉनकोयने ने मंडेला के इस्लाम अपनाने पर हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम उनके इस्लाम स्वीकार करने की खबर पर अचंभित हैं. हम भी बहुत चिंतित थे. हम जानते हैं कि औरत कन्वर्ट होती है, आदमी नहीं यही हमारी परंपरा है.