दक्षिणी अफ़्रीका के विश्व स्तर पर मशहूर लीडर नेल्सन मंडेला के पोते ने इस्लाम मज़हब अपना लिया उन्होंने एक मुसलमान लड़की से निकाह भी किया है।
अलआलम टीवी चैनेल के हवाले से ख़बर है मंदला मंडेला ने दक्षिणी अफ़्रीका की राजधानी केपटाउन में राबेआ नाम की मुसलमान लड़की से निकाह किया है।
नेलसन मंडेला के पोते ने कहा कि हालांकि मेरा और राबेआ दोनों का रिश्ता , अलग-अलग कल्चर से है किंतु हमारे भीतर कई एक जैसी चीज़े है कि हम दोनो साउथ अफ़्रीका के हैं और अब मैं मुसलमान हो चुका हूं।
नेलसन मंडेला को आज के समय में जातिवाद का विरोध करने वाले नायक के रूप में देखा जाता हैं। 5 दिसंबर सन 2013 को नेलसन मंडेला का निधन हुआ था .
Loading...
विज्ञापन