म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर सुरक्षा बलों द्वारा किये जा रहे अत्याचार का एक विडियो सामने आया हैं. इस विडियो में सुरक्षा बल साफ़ तौर पर रोहिंग्या मुस्लिमों को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं. जिसे म्यांमार सरकार मानने से इनकार करती आई हैं.
इस विडियो के सामने आने के बाद म्यांमार सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर दबाव के चलते हुए इस काण्ड में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर कारवाई की हैं. ये विडियो राखिने के कतनकौक गाँव का हैं. जिसे 5 नवम्बर को साथी सुरक्षाकर्मियों द्वारा बनाया गया है.
Rohingya young boy is being beating by Rakhine buddist in arakan state myanmar. where is rohingya land? Everyday is only investigate. pic.twitter.com/RXVDEJL0iF
— Mg Kyawlin (@MKyawlin) December 22, 2016
इस मामलें को लेकर आंग सांग सु की के कार्यालय ने इस कांड में शामिल चार लोगों के नाम जार्री किये हैं. विडियो बनाने वाले का नाम ‘मयो हतिके’ हैं. इस विडियो की पुष्टि पास के कैंप के एक अप्रवासी ने की हैं. इस घटना को लेकर विश्लेषक डेविड मेथेसोन ने कहा की ”इस विडियो से सरकार का सच्चा चेहरा सामने आ रहा है जहाँ वो यह मानने से इनकार कर रही थी की अक्टूबर से सुरक्षा बलो ने स्थानीय मुसलमानो पर अत्याचार नहीं करे हैं “