म्यांमार के राख़ीन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों पर जारी हमलों के बीच अब उनकी मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर भी हमले शुरू हो गए हैं.
रोएटर के अनुसार म्यांमार के राख़ीन प्रांत में मुसलमानों की निर्मम हत्याओं के बाद अब वहां की मस्जिदों पर हमले किये जा रहे हैं. रविवार की रात 70 लोगों के एक गुट ने राख़ीन में डंडों और लोहे की राड के साथ एक मस्जिद पर हमला किया.
मस्जिद के इमाम का कहना है कि कल रात 70 लोगों के एक गुट ने मस्जिद को घेरकर उसपर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि इस गुट को मस्जिद की ओर आता देखकर हमने मस्जिद की लाइट बुझा दी जिससे चारों ओर अंधेरा हो गया था किंतु इसके बावजूद इन लोगों ने हमला करके मस्जिद को क्षति पहुंचाई.
मानवाधिकार संगठनो का कहना है कि म्यांमार के सुरक्षाबल और वहां के चरमपंथी बौद्ध, बहुत ही सुनियोजित ढंग से संयुक्त रूप से रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं.
ध्यान रहे अंतराष्ट्रीय समुदाय अपनी आंखों से म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की जातीय सफाई को देखने के बावजूद भी खामोश है.