म्यांमार के राखीन प्रांत में सेना ने एक बार फिर से रोहिंग्या मुसलमानों को निशाना बनाते हुए 10 रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या कर दी हैं.
सेना ने सुरक्षा बलों पर हमले के आरोप में 10 रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या की हैं. महीने के आरंभ में अज्ञात व्यक्तियों ने म्यांमार के सुरक्षा बलों पर हमला करके नौ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद हत्यारों का पता लगाने के लिए सेना ने एक अभियान चलाया था.
म्यांमार के अधिकारियों ने दावा किया था कि इस हमले में रोहिंग्या मुसलमानों का हाथ था. साथ ही कहा गया था कि राखीन प्रांत में लोगों के विरुद्ध सेना की हिंसात्मक कार्यवाहियों में वृद्धि हो जाने के बाद स्कूल और इस प्रांत के कुछ बाज़ार बंद हो गये हैं और स्थानीय अधिकारी पांच व्यक्तियों को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोक रहे हैं.
गौरतलब रहें कि म्यांमार के राखीन प्रांत के मुसलमानों को वर्ष 2012 से अतिवादी बौद्धों के हमलों में कम से कम 650 व्यक्ति मारे गये और लाखों बेघर होकर शरणार्थी शिविरों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं.