‘दी ग्रेट’ मोहम्मद अली की बेटी हाना के अनुसार उनके पिता का दिल शरीर के शांत होने के बाद भी पूरे 30 मिनट तक धड़कता रहा।
— Hana Ali (@Hanayali) June 4, 2016
उनकी बेटी ने ट्विटर पर उनके अंतिम समय के बारें में जानकारी देते हुवे कहा कि ‘‘हमारा दिल दुख रहा था। लेकिन हम खुश हैं कि अब डैडी पूरी तरह से मुक्त हैं। हम सभी ने मजबूत बने रहने की कोशिश की और उनके कान में फुसफुसाया, अब आप जा सकते हैं। हम ठीक रहेंगे। हम आपको बहुत प्यार करते हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन उनका दिल धड़कना बंद नहीं हुआ। 30 मिनट तक उनका दिल धड़कता रहा। किसी ने भी ऐसी चीज नहीं देखी होगी। ’’
विज्ञापन