मुस्लिम महिला के साथ ‘नस्लीय दुर्व्यवहार’, यूनिवर्सिटी के बाहर हिजाब खींचकर फाड़ा

ब्रिटेन में एक यूनिवर्सिटी की इस्लामिक सोसाइटी की मुस्लिम महिला को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। एक ‘घिनौने’ हमले में कैम्पस की बिल्डिंग के बाहर उसके हिजाब को खींचकर फाड़ दिया गया।

पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में एक अन्य छात्र ने फेसबुक पर भी पोस्ट किया है। जिसमें उसने बताया कि किस तरह उसकी दोस्त पर हिजाब पहनने पर किस तरह का व्यवहार का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब किंग्स कॉलेज लंदन के कैंपस के बाहर छात्रों के एक समूह ने एक स्टॉल लगाया था। जो ‘डिस्कवर इस्लाम वीक’ के हिस्से के तौर पर लगाया गया था। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दो सिक्योरिटी मैनेजर्स ने हस्तक्षेप किया। लेकिन छात्रों का कहना है कि उन्हें इसके लिए सवाल-जवाब करने और कार्रवाई करने में वक्त लगा।

यूनिवर्सिटी की इस्लामिक सोसाइटी के सदस्य हरीम घानी ने बताया कि युवक महिला से पूछते रहे, “तुमने अपने चेहरे पर ये क्यों पहन रखा है।” इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी सबूतों के तौर उपलब्ध कराए जाएंगे। (News24)

विज्ञापन