अमेरिका में एक युवक को फ्लाइट में मुस्लिम महिला के साथ बदतमीजी करने और चेहरे से जबरदस्ती बुर्का हटाने पर एक साल जेल की सजा मिली हैं. साथ ही 66 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया हैं.
अल्बुकर्क जनरल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2015 में अमेरिका की साउथ-वेस्ट एयरलाइन्स में आरोपी गिल पारकर न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क की यात्रा कर रहा था. इस दौरान उसने आगे बेठी हुई मुस्लिम महिला ख्वाला अब्दल हक को बुर्का पहने हुए देखा.
गिल पारक अचानक उठकर ख्वाला अब्दल हक के पास पहुँच गया और उनके चेहरे से बुर्का हटाकर चिल्लाते हुए कहा कि हिजाब हटा लो. यह अमेरिका है. अदालत ने आरोपी को निजता भंग करने, किसी के धर्म के हिसाब से वेश-भूषा धारण करने की आजादी पर हमला बताते हुए दोषी पाया हैं.
अदालत में ख्वाला अब्दल हक ने कहा कि आरोपी ने मुझे दुख पहुंचाने के साथ मेरा अपमान किया. उसने हमारी सभ्यता-संस्कृति का उल्लंघन भी किया.