एक बेहद ही ख़ुशी की खबर आपको बता दें कि इस बार के विंबलडन के खिताब को जीतने वाली कोई और नहीं बल्कि 23 साल की एलीना रिबकीना है जो कि कजाख्स्तान और एशिया की पहली खिलाड़ी के रूप में सामने आई है. विं वरीय कजाख्स्तान की अलीना रिबकीना ने विंबलडन की चैंपियनशिप जीत पूरे एशिया और कजाख्स्तान का नाम रोशन किया है. और इसमें सबसे ख़ास बात आपको बता दें कि अलीना रिबकीना सबसे कम उम्र में विंबलडन उठाने वाली महिला विजेता बनी है.
आपको बताते चलें की इस बार विम्बलडन महिला सिंगल्स के लिए जो प्राइस मनी रखी गयी थी वो 540,000 पाउंड या 646,000 अमेरिकी डॉलर रखी गयी थी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 23 साल की एलीना पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पंहुची थी और उन्होंने अपने पहले ही फाइनल में विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया. एक घंटे 48 मिनट तक चले फाइनल में पहला सेट गवाने के बाद शनिवार को ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर के साथ मैच खेला जिसमे रिबकीना ने जेबुअर को 3-6, 6-2, 6-2 के स्कोर के साथ मात दी.
View this post on Instagram
इसके अलावा एलिना के साथ विंबलडन का फाइनल खेलने वाली जेबुअर अरब देशो और अफ्रीका महाद्वीप की पहली खिलाड़ी बनी है. और Petra Quitova जो की 2011 में 21 वर्षीय खिलाड़ी थी, उनके बाद अब एलीना रिबकीना ही सबसे कम उम्र की विंबलडन चैंपियन बनी है. एलिना के बारे में आपको बताये तो एलीना रिबकीना का जन्म 17 जून 1999 में रूस की राजधानी मास्को में हुआ था. में एलीना ने रूस छोड़ दिया और कजाखस्तान की नागरिकता अपना ली. बता दें कि एलीना को पहले जिमनास्टिक और आइस हॉकी में अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन उनकी लम्बाई काफी ज्यादा थी जिस कारण से उनके पिता ने उनको टेनिस खेलने की सलाह दी जिसके बाद एलीना ने विंबलडन की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
जैसा कि आप जानते है कि आल इंग्लैंड क्लब ने यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में विंबलडन में रूस और बेलारूस के खिलाडियों के खेलने पर रोक लगा दी थ लेकिन महिला एकल का ख़िताब जीतने वाली खुद रूस की बेटी ही बनी जो अपने आप में ही काफी गर्व की बात है.