अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीरिया सहित सात मुस्लिम देशो के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश करने पर लगाए गये प्रतिबंध के फैसले को लेकर एक बार फिर से झटका लगा हैं. अब फेडरल अपील कोर्ट ने भी फैसले पर से रोक हटाने से इनकार कर दिया है.
शुक्रवार को सिऐटल के एक फेडरल जज जेम्स रोबाट ने इस बैन पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद ट्रंप प्रशासन की ओर से अपील कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर निचली अदालत द्वारा फैसले पर लगाई गई रोक को जल्द हटाने की मांग की थी. लेकिन फेडरल अपील कोर्ट ने भी रोक हटाने से इनकार कर दिया.
कोर्ट ऑफ अपील्स ने अपने फैसले में कहा, ‘हमारा मानना है कि सरकार ने यह साबित नहीं किया कि इसकी अपील में दम है और न ही यह साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बड़ा नुकसान होगा.’ मंगलवार को तीन जजों के एक पैनल ने इस मामले पर सुनवाई की.
याद रहे कि फेडरल जज जेम्स रोबाट ने इस बैन पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि इस फैसले की विस्तृत कानूनी समीक्षा की जाएगी. शनिवार को ट्रंप ने इस जज पर बिफरते हुए उनके खिलाफ कई ट्वीट किए थे.