इस्लाम-अमरीका संबंध परिषद ने अमरीका में मुसलमानों से घृणा फैलाने और इस्लामोफ़ोबिया जेसे प्रोपगेंडा पर बीस करोड़ डाॅलर से अधिक ख़र्च किये जा चूंके हैं.
गार्डियन समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लाम-अमरीका संबंध परिषद (सीएआरई) और केलीफ़ोर्निया के ब्रोकली विश्व विद्यालय द्वारा जारी सयुंक्त बयान में कहा गया है कि अमरीका के 74 गुटों ने इस्लामोफ़ोबिया तथा मुसलमानों से नफरत के लिए लगभग इक्कीस करोड़ डॅालर ख़र्च किये जा चूंके हैं.
अमरीकी संगठनों (Abstraction Fund, Clarion Project, David Horowitz Freedom Center, Jihadwach) ने 2008 से 2013 के बीच इस्लामोफ़ोबिया पर लगभग बीस करोड़ डालर का खर्च किया हैं. फाॅर अमरीका” नामक संगठन ने इस्लामोफ़ोबिया और मुसलमानों के प्रति घृणा फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई हैं.
इस संगठन ने अमरीका में मुस्लिम संगठनों और मस्जिदों की संख्या के साथ ही मुसलमान छात्र संगठनों के पतों की सूची तैयार की है. ओरलैंडो के नाइट क्लब में फ़ायरिंग की घटना के बाद से इस देश में इस्लामोफ़ोबिया में पुनः वृद्धि हो गई है.