मौसाद आयरलैंड के जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर अरब नेताओं की हत्या करने में कर रही इस्तेमाल

mosad

मौसाद पर हमेशा से फिलिस्तीन और अरब नेताओं की विदेशों में हत्या करने के लिए आयरलैंड के जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप लगते आये हैं. जिसके लिए आयरलैंड की और से कई बार इजराइल को चेतावनी भी दी गई.

आयरलैंड ने एक बार फिर से इस्राईल की खुफिया एजेंसी मोसाद द्वारा अपने कार्यों में आयरलैंड के जाली पास्पोर्ट का प्रयोग न करने की चेतावनी दी हैं.

गौरतलब रहें कि आयरलैंड में इस्राईल के राजदूत को इस मामले में जब तलब किया गया था. तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था कि मूसाद अपनी कार्यवाहियां अंजाम देने के लिए इस्राईली पास्पोर्स्ट का प्रयोग करेगी.

याद रहें कि जायोनी शासन के एजेन्ट ने 2010 में आयरलैंड के जाली पास्पोर्ट का इस्तेमाल करके दुबई गये हमास के नेता महमूद अलमबहूह की हत्या कर दी थी.

विज्ञापन