दंगल गर्ल जायरा वसीम से एयरलाइन में छेड़छाड़ के मामले में मुंबई की सहार पुलिस ने एफ आई आर दर्ज़ कर ली है.
मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और जायरा के नाबालिक होने के कारण POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने जायरा के बयान भी दर्ज कर लिए. राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने हर तरह से ज़ायरा की मदद करने का भरोसा दिलाया है.
आयोग ने साफ़ किया कि वह विमानन कंपनी को नोटिस भेज रहा है और महाराष्ट्र के डीजीपी को लेटर लिख कर विस्तारा के खिलाफ कार्रवाई को कहेगा.
ध्यान रहे रविवार को पूरा देश उस समय चकित रह गया जब सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक लाइव विडियो शेयर करते हुए बताया की उसकी सीट के पीछे बैठा एक अधेड़ शख़्स उसके साथ छेड़खानी कर रहा है.
जायरा विडियो में रोते हुए बता रही है की जब वह सो गई थीं तब उनकी सीट के पीछे वाली सीट पर बैठा शख्स उनकी बैक और गर्दन को रगड़ रहा था। वह कहती हैं कि यह कोई तरीका नहीं है… किसी भी लड़की के लिए महसूस करना बेहद भयावह है.