मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में 1000 और 500 के नोट बंद होने की वजह से महिला की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था.
दरअसल छतरपुर जिले के मातवान मोहल्ला में रहने वाली 70 साल की राजबाई का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया था. बुधवार को जब परिजन महिला के अंतिम संस्कार के लिए सामग्री खरीदने बाजार पहुंचे तो दुकानदारों ने 1000/500 के नोट होने की वजह से सामग्री देने से मना कर दिया.
मृतक के परिजनों नातिन अनुराधा और बेटा कैलाश के अनुसार घर में 100 के महज 2-4 नोट ही थे और बाकी 500 और 1000 थे. जिसके बाद परिजनों को बाजार से खाली हाथ लोटना पड़ा.
इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम डीपी द्विवेदी को सूचना दी और उन्होंने नगर पालिका को आदेश देते हुए कहा कि महिला का अंतिम संस्कर नगर पालिका करवाए. जिसके बाद जाकर महिला का अंतिम संस्कार हुआ.
विज्ञापन