मोरक्को में 30 अक्तूबर को एक मछली वाले की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों ने देश को हिला कर रख दिया हैं. श के उत्तरी तटवर्ती शहर हुसैमा में हजारों लोगों ने एक साथ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया.
मोहसिन फ़िकरी नामक इस मछली वाले की मौत उस वक्त हुई थी जब जब वह पुलिस की ओर से ज़ब्त की गयी अपनी स्वर्डफ़िश को कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ी से निकालने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान अचानक कूड़े को ठूसने वाला सिस्टम चालु हो गया और मोहसिन की उसमे पिस कर मौत हो गयी.
शनिवार को हुसैमा शहर के नागरिकों ने कैन्डल लाइट मार्च निकालकर इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया. और फिर केन्द्रीय स्कवाएर पर पुलिस के खिलाफ धरना दिया.
इसी तरह राजधानी रबात में भी मोहसिन की मौत के लिए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और एक बड़ी रैली निकाली गई.
विज्ञापन