म्‍यांमार: बौद्धों का रोहिंग्‍या मुसलमानों पर कहर, मस्जिद को किया शहीद

म्यांमार के शहर यंगून के करीब थायेथामिन गांव में रोहिंग्‍या मुसलमानों और बौद्धों के बीच साम्‍प्रदायिक तनाव की खबर हैं. निर्माण कार्य को लेकर झगडा  शुरू हुआ था. इस झगडे के दोरान रोहिंग्‍या मुस्लिमों की पिटाई की भी खबर हैं. इस दोरान बौद्धों की एक भीड़ ने स्थानीय मस्जिद को भी शहीद कर दिया हैं.

पुलिस प्रवक्‍ता कर्नल जॉ खिन ऑन्‍ग के अनुसार स्थिति अब काबू में है और किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.” सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही तस्वीरों में मस्जिद की बिल्डिंग गिरा दी गई हैं,  भीड़ में कई लोग लाठियां लेकर खड़े हैं. और मस्जिद का सामान भी टुटा हुआ दिखाई दे रहा हैं. हालांकि तस्वीरों का अब तक किसी भी तरह का सत्यापन नहीं हुआ हैं.

गोरतलब रहें कि 2012 से अब तक सैकड़ों रोहिंग्या मुसलमान, चरमपंथी बौद्धधर्मियों द्वारा भड़कायी गयी सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए। इन हिंसक घटनाओं में 1 लाख से ज़्यादा मुसलमान अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हुए. इस समय म्यांमार में दसियों हज़ार मुसलमान राख़ीन प्रांत के कैंपों में ज़िन्दगी गुज़ार रहें हैं.

विज्ञापन