अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा मिसाइल कार्यक्रम: ईरान

अमेरिका द्वारा हालिया प्रतिबंधों को लेकर ईरान ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में अपना मीज़ाइल कार्यक्रम जारी रखेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने शनिवार को कहा ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाने की अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाही के बारे में कहा कि सैन्य व मीज़ाइल क्षेत्रों के बारे में ईरान की नीति पूरी तरह स्पष्ट है और दूसरों को इस बारे में हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि ईरान का प्रतिरोधक व मीज़ाइल कार्यक्रम देश की प्रतिरक्षा और क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व स्थिरता में सहायता के लिए है और इससे किसी भी पड़ोसी व अन्य देशों को ख़तरा नहीं है बल्कि यह ईरान पर किसी भी प्रकार के हमले को रोकने के लिए है.

क़ासेमी ने कहा, ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों की निंदा की और कहा, इसका कोई औचित्य नहीं पेश किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अमरीका के इस क़दम से एक बहुपक्षीय व अंतर्राष्ट्रीय समझौते के रूप में परमाणु समझौता कमज़ोर हुआ है.

विज्ञापन