यमन की ओर से हूथी विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी है.
यमन के अलमसीरा टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार हूथी विद्रोहियों ने अबूधाबी स्थित नुक्लियर प्लांट “बराका” को निशाना बनाकर हमला किया.
अलमसीरा के अनुसार, रविवार को यमन की ओर से क्रूज़ मिसाइल के जरिए नुक्लियर प्लांट पर हमला किया. हालांकि संयुक्त अरब अमीरात ने कथित मिसाइल हमले से इनकार किया है.
सरकारी समाचार एजेंसी WAM ने कहा, “राष्ट्रीय आपातकाल और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त अरब अमीरात की ओर मिसाइल चलाने की हूथी के दावों से इनकार करते हैं।”
इसके अलावा बयान में कहा गया, “संयुक्त अरब अमीरात में एक हवाई रक्षा प्रणाली है जो कि किसी भी प्रकार के खतरों से निपटने में सक्षम है, और बारकाह परमाणु रिएक्टर अच्छी तरह से संरक्षित और मजबूत है,”
संयुक्त अरब अमीरात सऊदी अगुआ गठबंधन का एक सदस्य है जो मार्च 2015 से येमेन में हुथियों के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।
Loading...
विज्ञापन