इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां एक साथ 6 सिलसिलेवार बम धमाके हुए हैं।
जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाकों के बाद यहां लगातार गोलीबारी भी जारी है।
इन धमाकों में एक पुलिस पोस्ट के पूरी तरह से तबाह होने की खबर है। ये धमाके संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के पास हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जहां ये धमाके हुए हैं वहां पर रूस समेत कई देशों के दूतावास भी हैं।
आतंकियों ने पूरी योजना के साथ इस हमले को अंजाम दिया है। धमाकों के बाद हो रही फायरिंग से हमले का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सेंट्रल जकार्ता में हुए धमाके में अब तक 3 लोग मारे गए हैं वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर भी है।
साभार अमर उजाला