मुस्लिमों को साथ लेकर लादेन की तरह होगा बगदादी का खात्मा: हिलेरी

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की और से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने आईएस के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के बारें में कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने पर अबू बकर अल बगदादी ओसामा बिन लादेन की तरह ही मारा जाएगा.

हिलेरी ने आगे कहा कि इस कार्य में हम जमीन पर आईएस के खिलाफ लड़ रहे अरब और कुर्द लड़ाकों से मदद लेंगे और इराकी सेना को ज्यादा मदद देंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रपति के तौर पर वह बगदादी के खात्में के लिए अमेरिकी सेना को इराक या सीरिया नहीं भेजेंगी बल्कि इराकी सेना की हर संभव मदद करेंगी.

हिलेरी के अनुसार यह मदद विशेष बल, निगरानी, खुफिया सूचनाओं से संबंधित होगी. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कारवाई अमेरिका में रह रहे मुस्लिमों को अपमानित करके नहीं की जाएँगी बल्कि उन्हें साथ लेकर आईएस को हराया जाएगा.

विज्ञापन