भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है। विकास स्वरूप ने लिखा है कि नरेन्द्र मोदी को सऊदी अरब में “अब्दुल अज़ीज़” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेयाज़ में सऊदी अरब के नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ से भेंटवार्ता की थी। इस भेंटवार्ता में दोनो देशों के बीच पूंजी निवेश और स्ट्रैटेजिक सहयोग सहित कई अन्य क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।
इस भेंटवार्ता के दौरान भारत के प्रधानमंत्री ने शाह सलमान को केरला की एक मस्जिद का माडल दिया जिसपर सोने का पानी चढ़ा हुआा था। ये मस्जिद भारत की सबसे पुरानी मस्जिद है जिसका निर्माण हजरत मुहम्मद साहब (स.) के ज़माने में ही हो गया था ,यहाँ क्लिक करके देखे इस मस्जिद की फोटो
इसके बाद मोदी ने अपने ट्वीटर संदेश में कहा, शुक्रिया सऊदी अरब। अपने दौरे के दौरान मैंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबन्ध मज़बूत होंगे।
ज्ञात रहे कि नरेन्द्र मोदी की सऊदी अरब की यह पहली यात्रा थी।