दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने स्टार शेफ अतुल कोचर को इस्लाम के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर नौकरी से निकाल दिया है। रंगमहल रेस्टोरेंट के स्टार शेफ अतुल कोचर ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के क्वांटिको के एपिसोड के बहाने इस्लाम धर्म को निशाना बनाया था।
होटल ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह कोचर की टिप्पणी से सहमत नहीं है न ही उनके ट्वीट का समर्थन करता है। जिसके बाद होटल से कौचर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की मांग की गई थी।
Dubai's JW Marriott Marquis Hotel fires celebrity chef Atul Kochhar over an Islamophobic tweet
Read @ANI story |https://t.co/oD2QJTmXnm pic.twitter.com/GRDa1PmAe6
— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2018
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडब्लू मैरियट मारकी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘शेफ अतुल कोचर के हाल के बयान को देखते हुए हमने उनके साथ रंग महल के लिए अपना समझौता खत्म करने का फैसला लिया है। करार खत्म होने के साथ ही, शेफ अतुल अब इस रेस्ट्रॉन्ट से जुड़े नहीं रहेंगे।’
होटल ने कहा, ‘दुबई के जेडब्लू मैरियट मारकी होटल में हम संस्कृति की विविधता पर गर्व करते हैं। हम परंपरागत अनुभव और उच्च सेवा मानकों को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जिसके लिए रंग महल प्रसिद्ध है।’
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को लेकर अतुल कोचर ने ट्वीट किया था ‘यह देखकर दुख हुआ कि आपने हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो कि खुद 2 हजार सालों से इस्लाम द्वारा आतंकित किए गए हैं, आप पर शर्म आती है’