अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर तंज कसते हुए जोर्डन की रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस ने तंज कसते हुए ऑफर जारी किये है. इस ऑफर के जरिये ट्रम्प को अमेरिका में मुस्लिमों के प्रतिबन्ध को लेकर दिए गये बयान के जरिये निशाने पर लेते हुए कहा गया कि “Just in case he wins…Travel to the US while you’re still allowed to.” यानि “यूएस की यात्रा कर ले जब तक कि आप के पास यात्रा की इजाजत है!”
एयरलाइंस ने ऑफर के जरिये दामों में कटौती करते हुए कोनॉमी क्लास और क्राउन क्लास के टिकट की कीमतों का चार्ट भी जारी किया हैं. जिसके अनुसार शिकागों के लिए इकॉनमी क्लास के लिए 650 जॉर्डनियन दीनार वहीँ क्राउन क्लास का रेट 2,800 जॉर्डनियन दीनार, इसी प्रकार डेट्रॉइट के लिए इकॉनमी क्लास के लिए 870 जॉर्डनियन दीनार वहीँ क्राउन क्लास का रेट 2900 जॉर्डनियन दीनार, इसके अलावा न्यूयॉर्क के लिए इकॉनमी क्लास के लिए 650 जॉर्डनियन दीनार वहीँ क्राउन क्लास का रेट 2,300 जॉर्डनियन दीनार निर्धारित की गई हैं.
एयरलाइन्स ने ये ऑफर 17 नवंबर 2016 तक के लिए दिया हैं. इस ऑफर के तहत ख़रीदे गए टिकट्स पर 31 मार्च 2017 तक यात्रा की जा सकेगी.
गौरतलब रहे कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका में आने वाले मुस्लिमों पर बैन लगाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने अमेरिका में मस्जिदों पर भी नजर रखने की बात कही थी. जिसके कारण दुनिया भर में उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.