इस्राईल के प्रमुख यहूदी धर्मगुरु यानि रब्बी ने फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में मस्जिदों से लउडस्पीकर पर दी जाने वाली अज़ान पर लगाए गए प्रतिबंध को गलत बताते हुए उसकी आलोचना की हैं.
इस्राईल के प्रमुख रब्बी डेविड लाव ने कहा है कि अज़ान पर प्रतिबंध का कोई धार्मिक औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा इस कानून को लागू होने से रोकने के लिए ज़ायोनी शासन के सांसदों और धर्मगुरुओं के बीच बातचीत चल रही हैं और कोशिश हैं कि यह कानून लागू न हो.
उन्होंने आगे कहा, इहमें ऐसे क़ानूनों पर रोक लगानी चाहिए, जिससे हमारे और फ़िलिस्तीनियों के बीच शांतिपूर्ण सौहार्द को नुक़सान पहुंचे.
गौरतलब रहें कि ज़ायोनी शासन अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी इलाक़ों विशेषकर बैतुल मुक़द्दस की मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अज़ान के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए संसद में क़ानून पारित कराने का प्रयास कर रहा है.
विज्ञापन