‘यहूदी धर्मगुरु ने कहा – फिलिस्तीनियों और अरबों को गोलियों से भून दिया जाए’

ism

इजराइल के हेफा के जंगलो में लगी भीषण आग के लिए इजराइल के वरिष्ट यहूदी धर्मगुरु फिलिस्तीनियों को जिम्मेदार ठहराया हैं. इसके लिए फिलिस्तीनियों और अरबों को मारे जाने की बात कही हैं.

फ़िलिस्तीन की न्यूज़ एजेंसी समा के अनुसार, यहूदी धर्मगुरु इस्माईल अलयाहू ने फ़ेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि प्रधान मंत्री ने आग की घटना को आतंकवादी कार्यवाही के समान कहा है और एक अधिकारी ने इसे जनसंहार के लिए हथियार बताया हैं.

अलयाहू ने आगे लिखा कि हैरत की बात है कि आग से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले अभी भी जीवित हैं लेकिन सिर्फ़ चमत्कार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता और हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा रहा जा सकता. शनिवार तक आग और आग और आग के पीछे ज़िम्मेदार तत्वों का सफ़ाया करना जायज़ होने के साथ अनिवार्य भी है और ज़रूरत पड़ने पर फ़िलिस्तीनियों को गोलियों से भून दिया जाना चाहिए.

गौरतलब रहें कि इजराइल आग पर काबू ने पाने के कारण इसके लिए फिलिस्तीनियों को जिम्मेदार बताकर अपनी नाकामी छुपाना चाहता हैं.

विज्ञापन