अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की और से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से मुलाक़ात की.
इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अमेरिका और इजराइल के रिश्तों से सबंधित विषयों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद ट्रम्प की और से जारी बयान में कहा गया कि इजराइल इस्लामिक आतंकवाद में अमेरिका का सबसे बड़ा सहयोगी रहा हैं.
ट्रम्प कैंपेन’ ने बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प ने नेतान्याहू से कहा कि अगर वह राष्ट्रपति पड़ का चुनाव जीतते हैं तो जेरुसलम को इजराइल की राजधानी मानेंगे.
गौरतलब है कि इजराइल जेरुसलम को अपनी राजधानी बनाना चाहता है. लेकिन फिलिस्तीनियों के विरोध के कारण ये संभव नहीं हो पाया हैं. वर्तमान में इजराइल की राजधानी तेल अवीव है.
विज्ञापन