अम्मान
अम्मान: अमेरिका के अहम सहयोगी जापान ने भी जेरुसलम के मामले में अमेरिका के फैसले से किनारा करते हुए अपने दूतावास को जेरुसलम शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है.
मंगलवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने अपने जॉर्डनी समकक्ष ऐमान सफ़ादी के साथ बातचीत में स्पष्ट किया कि जापान जेरुसलम के मुद्दें पर अमेरिका के साथ नहीं है.
उन्होंने कहा, उनका देश, जो अमरीका का पुराना घटक है, बैतुल मुक़द्दस के विषय पर अमरीका का साथ नहीं देगा. उन्होंने कहा, शहर की स्थिति “सीधे वार्ता के जरिए और प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के अनुसार” तय की जानी चाहिए.
इस दौरान विदेश मंत्री ऐमान सफ़ादी ने कि उनका देश मस्जिदुल अक़्सा की रखवाली करने वाला है. उन्होंने बल दिया कि बैतुल मुक़द्दस की स्थिति के बारे में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों के अनुसार सीधी बातचीत के ज़रिए फ़ैसला होना चाहिए.
ध्यान रहे 6 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जेरुसलम को इजरायल की राजधानी घोषित कर अमेरिकी दूतावास को तेलअवीव से जेरुसलम शिफ्ट करने का ऐलान किया था.