
इटली में सैन विटो अल तगलियामेंटो में अल्बानियाई मूल की एक मुस्लिम महिला को चेहरे से नकाब हटाने से इनकार कर देने पर 30,000 यूरो के जुर्माना के सामना करना पड़ा हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोर्डेनोन प्रांत में शुक्रवार को अदालत ने मुस्लिम महिला को इस मामले में दी गई चार महीने को सजा को 30,000 यूरो जुर्माने में बदल कर जुर्माना चुकाने का आदेश दिया हैं. इसके अतिरिक्त मुस्लिम महिला पर अदालती खर्च के 600 यूरो देने का भी आदेश दिया हैं.
नकाब न हटाने की घटना पिछले महीने की हैं जब मुस्लिम महिला सैन विटो अल तगलियामेंटो टाउन हॉल में एक बैठक में शामिल होने गई थी.
इस दौरान स्थानीय मेयर ने उनसे नकाब हटाने को कहा था लेकिन उन्होंने नकाब हटाने से साफ़ इनकार कर दिया. महिला सैन विटो अल तागलियामेंटो में वर्ष 2000 से रह रही थी और हाल ही में उसे इतालवी नागरिकता हासिल हुई थी.