इस्राईल के नए युद्धमंत्री ने मस्जिदुल अक़सा का खुलकर अपमान किया है और कहा कि अब मस्जिदुल अकसा पर बड़े स्तर पर हमले किये जायेंगे।
टेलिविज़न चैनेल-7 की रिपोर्ट के अनुसार लेबरमैन ने इस्राईल के युद्धमंत्रालय का कार्यभार संभालने के पहले दिन कहा कि मस्जिदुल अक़सा पर व्यापक आक्रमण के लिए वे भूमिका प्रशस्त करेंगे। लेबरमैन, मंगलवार को अतिवादी यहूदी धर्मगुरूओं के साथ मस्जिदुल अक़सा पहुंचे थे।
इस्राईली युद्धमंत्री ने यहूदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे कार्यकाल का पहला दिन है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मस्जिुदल अक़सा पर व्यापक आक्रमण के लिए मैं जल्द ही भूमिका प्रशस्त करूंगा।
विज्ञापन