फिलिस्तीनियों की जमीन पर नाजायज कब्ज़ा करने वाली इस्राईली हुकूमत के शासन में पिछले एक साल के दौरान अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में बच्चों को प्रताड़ित करने के 44 हज़ार मामले दर्ज किये गये. जिनमे बच्चों को यौन उत्पीड़न और शारीरिक यातना तक देने के मामलें शामिल हैं.
वर्ष 2013 में की गयी जांच के अनुसार बच्चों को प्रताड़ित करने के 50 हज़ार मामले पंजीकृत हुए उनमे से साढ़े 15 हज़ार को बच्चों को प्रताड़ित किया गया था जबकि 6 हज़ार का यौन उत्पीड़न हुआ. इस बात का खुलासा इस्राईल के कल्याण मंत्रालय आकड़ों में हुआ हैं.
इस्राईली शासन के कल्याण मंत्रालय द्वारा कराई गयी जांच के अनुसार इस तरह के मामले के 20 प्रतिशत बच्चों को विशेष देखरेख की आवश्यकता थी जबकि उनमें से तीन चौथाई को भावनात्मक समस्याओं का सामना है.
इसी बीच कई इस्राईली महिलाओं ने इस्राईली संसद नेसेट के एक सांसद पर उनके विरुद्ध यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में अब तक 5 महिलाओं खुलकर सामने आ चुकी हैं.